काशी, मथुरा व बिहार पर क्या बोले बाबा रामदेव, देखें वीडियो

हरिद्वार। गणतंत्र दिवस के मौके पर योग गुरु स्वामी रामदेव ने भी पतंजलि योगपीठ में झंडा फहराया। इस दौरान रामदेव ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

ज्ञानवापी मस्जिद पर एएसआई की रिपोर्ट आने के बाद स्वामी रामदेव ने कहा कि ये एक ऐतिहासिक तथ्य है कि कई जगहों पर मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाए गए हैं। इसलिए इस मामले को कोर्ट कचहरी में ना ले जाकर मुसलमानों को काशी मथुरा जैसे अन्य तीर्थ स्थल आपसी सहमति से हिंदुओं को सौंप देने चाहिए। इससे देश में धार्मिक सद्भावना और भाईचारे का माहौल बनेगा।

वहीं बिहार में चल रही सियासी उठक पटक पर स्वामी रामदेव ने कहा कि नीतीश कुमार राष्ट्रवाद की मूल धारा में बहेंगे तो उनका राजनीतिक भविष्य भी सुरक्षित रहेगा। देश में राजनीतिक शुचिता के लिए सभी राष्ट्रवादी विचारधाराओं को एक साथ आना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *