बिल्डर के ढ़ाई करोड़ गटक गया बाबा, संतों को भी नहीं बाबा ने छोड़ा

हरिद्वार। बाबा को ढ़ाई करोड़ रुपये देने के बाद बिल्डर फंस गया है। बिल्डर बाबा से अपने रुपयों के लिए तकाजा कर रहा है और बाबा बिल्डर से छिपता फिर रहा है। आखिर बाबा ने एक सम्पत्ति रुपयों के एवज में देने की पेशकश बिल्डर को की, किन्तु सम्पत्ति में लोचा होने के कारण बिल्डर ने सम्पत्ति लेने से इंकार कर दिया।

सूत्र बताते हैं कि तीर्थनगरी के एक बड़े बाबा ने चंडीगढ़ के एक बिल्डर से ढाई करोड़ रुपये लिए थे। लेनदेन की कहानी करीब दो वर्ष पुरानी है। बाबा के कहने पर बिल्डर ने बाबा को रुपये दे दिए। उसके बाद बाबा ने रुपये लौटाने का नाम नहीं लिया। जब बिल्डर बार-बार तकाजा करने लगा तो कभी बाबा आश्रम में न होने की बात कहकर बिल्डर को टाल देता। इसके बाद बाबा ने बिल्डर से कनखल स्थित एक सम्पत्ति को रुपयों के एवज में देने की बात कही। बाबा की इस बात पर बिल्डर राजी हो गया, किन्तु जब बिल्डर ने जमीन के संबंध में तहकीकात की तो बिल्डर को मालूम हुआ की जिस सम्पत्ति को बाबा रुपयों के एवज में देने की बात कर रहा है वह सम्पत्ति बाबा की है ही नहीं। उसके बाद बिल्डर बाबा से मिलने की कोशिश कर रहा है, किन्तु बाबा बिल्डर से मिलने को तैयार नहीं। कोई न कोई बहाना बनाकर बिल्डर को बाहर से ही विदा कर दिया जाता है।

उधर कुछ संत भी बाबा के खिलाफ मोर्चा खोलने का मन बना चुके हैं। कारण की संतों का कार्य करवाने के लिए बाबा ने संतों से रुपये लिए। लाख कोशिशों के बाद भी संतों का काम नहीं हुआ। अब बाबा काम न होने के बाद भी संतों के रुपये लौटाने को राजी नहीं है। इस कारण से बाबा से पीडि़त संत कभी भी बाबा के खिलाफ मोर्चा खोल सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *