हरिद्वार। अपनी प्रमिका के प्रेगनेंट होने से टेंशन में आया हरिद्वार का बाबा पिता बन गया है। बाबा के पिता बनने से संतों के एक धड़े में खुशी की लहर है। मां बनने के बाद बाबा की प्रेमिका ने प्रदर्शन में भी हिस्सा लिया।
बता दें कि एक बाबा के यहां रहने वाली एक युवती से बाबा की आंखे चार हो गयी। जिसके चलते युवती प्रेगनेंट हो गयी थी। बाबा ने इसको छिपाने के लाख कोशिश भी की। जिसके चलते बाबा ने युवती को यूपी की राजधानी से देश की आर्थिक राजधानी भी भेजा था। आखिरकार युवती ने एक संतान को जन्म दिया। हालांकि की बाबा के पिता बनने की घटना अब पुरानी हो चुकी है। करीब 20 दिन पूर्व युवती ने संतान को जन्म दिया। बाबा की पहरेदारी के कारण इस घटना का पता नहीं चल पाया। अब युवती के सार्वजनिक स्थानों पर घुमने के कारण बाबा के पिता बनने की घटना की पुष्टि हुई है। बाबा के पिता बनने के बाद खबर सामने आने पर संतों के एक धड़े में खुशी की लहर है।