हरिद्वार। परिवार के झगड़े में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेडी गांव में सचिन उम्र 26 वर्ष पुत्र सत्यप्रकाश नशे का आदी था। किसी बात को लेकर उसका अपने भाईयों से झगड़ा हो गया। बताया गया कि झगड़े के दौरान सचिन कुल्हाड़ी लेकर आया और अपने भाई पर हमला कर दिया। इसी दौरान कुल्हाड़ी सचिन को ही जा लगी। जिस कारण से सचिन की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने कुल्हाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया है।
कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल ने बताया कि घटना गुरुवार सुबह की है। घटना उस समय हुई जब सचिन अपने परिवार से नशे के लिए पैसे मांग रहा था। इस दौरान उसके भाई से उसका झगड़ा हो गया और झगड़े के दौरान कुल्हाड़ी लगने से उसकी मौत हो गई। बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।