हरिद्वार। रेडफोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ऋषिकेश में 25 से 27 फरवरी तक आयोजित राष्ट्र स्तरीय बरारकर ओपन शूटिंग चैम्यिनशिप में देशभूमि शूटिंग अकादमी हरिद्वार के प्रशिक्षुओं ने अपना डंका बजाया। पुरूष वर्ग अण्डर 12 में खेलेते हुए अविका धीमान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि अनुभव चैहान ने रजत पदक प्राप्त किया। अण्डर 18 में आकर्षित वत्स ने स्वर्ण पदक जीत कर हरिद्वार का नाम रोशन किया। इसके साथ ही सभी प्रतियोगियों को पदक के साथ नगद राशि भी प्रदान की गयी। अण्डर 12 में वैदिक चैहान ने कांस्य व विवेक कुमार ने रजत पदक प्राप्त किया। देवभूमि शूटिंग अकादमी के प्रशिक्षक योगेन्द्र यादव ने प्रत्रकारों को बताया कि हमारी अकादमी में शूटिंग प्रक्षिशण के साथ संस्कार की शिक्षा भी दी जाती है। जिससे समाज में अच्छे नागरिकों का निर्माण किया जा सके। इस अवसर पर प्रणाम चैधरी, हर्षदीप सिंह, प्रणम प्रताप सिंह, रूद्र यादव, राजेश चावला, अश्विनी चैहान, राजीव चैहान, सचिन चैहान, धर्मेन्द्र चैधरी, रमाशंकर शर्मा, योगश धीमान, विक्रात चैहान आदि उपस्थित थे।