ऋषिकेश। कोर्ट में विचाराधीन दुकानों के विवाद के बीच एक पक्ष द्वारा जबरन दुकानों का ताला तोड़ने का मामला सामने आया। जिसके बाद एक पक्ष इसकी शिकायत लेकर पुलिस चौकी पहुंच गया। जहा आरोपी पक्ष को कानूनी दायरे मेे रहने की हिदायत दी गई।
मामला ऋषिकेश थाना क्षेत्र अंतर्गत गुमानीवाला का है। जहा के रूसा फार्म निवासी रोशनलाल भट्ट की 6 दुकानें है जिनमे वह टेंट के कार्य का संचालन करता है। सोमवार रोशनलाल ने श्यामपुर पुलिस को सूचना देकर बताया कि उसकी दुकानों पर संजय उर्फ बीरा निवासी गुलरानी,रूसा फार्म जबरन ताला तोड़कर अपना कब्जा करना चाहता है। उक्त शिकायत पर श्यामपुर पुलिस द्वारा आरोपी संजय उर्फ बीरा को बुलाया गया। संजय ने पुलिस को बताया कि उसने ये दुकानें किसी तुलसी देवी नाम की महिला से खरीदी है और कोरोनाकाल में उसने टेंट के कार्य के लिए रोशनलाल को किराए पर दी थी।
वहीं रोशनलाल का कहना है कि संजय सरासर झूठ बोल रहा है। दरअसल उसने उक्त दुकानें वर्ष 2012-13 में संजय से ही खरीदी थी और अब वह पुनः उस पर कब्जे की नियत से उस पर अपना ताला लगाना चाहता है। जबकि उक्त मामला कोर्ट में विचाराधीन है बावजूद इसके वह इस पर जबरन काबिज होना चाहता है।
श्यामपुर चौकी प्रभारी जगत सिंह नेगी ने बताया कि दोनों पक्षों को कानूनी हद मेे रहने की हिदायत दी गई। जहा तक जबरन ताला तोड़ने की बात है तो दूसरे पक्ष को चेतावनी दे दी गई है कि गैर कानूनी तरीके से कब्जा करने का प्रयास ना करे वरना कानूनी कार्यवाही की जाएगी।