बहन को ससुराल छोड़ने आए भाईयों पर ससुराल पक्ष के लोगों ने हमला कर चोटिल कर दिया। पीड़ित ने रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे कुछ महिलाएं दो युवकों की लाठी डंडों से पिटाई करती हुई नजर आ रही हैं। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक मामला रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के प्रीत विहार का है। जहां दो युवक अपनी बहन को ससुराल छोड़ने के लिए गये हुए थे। तभी अचानक उसके ससुराल वाले ने उनके ऊपर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। आरोप है की इस दौरान उनके ऊपर पथराव भी किया गया। जिसमें वह चोटिल हो गए। बीच बचाव करने आई बहन को भी उक्त लोगों ने नहीं बख्शा और उसके साथ भी मारपीट की।
पीड़ित ने इस मामले में रुद्रपुर कोतवाली को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दरअसल बीते दिनों उनके बहनोई का ससुरालियों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान बहनोई के साथ उन्होंने मारपीट की गई। बीच बचाव करने के लिए गई बहन को ससुरालियों द्वारा मारपीट कर बच्चों समेत घर से निकाल दिया था। सीओ सिटी निहारिका तोमर ने बताया कि घटना की शिकायत मिली है, जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर लिया जाएगा।


