प्रयागराज। किन्नर अखाड़े की महामण्डलेश्वर कल्याणानंद गिरि ऊर्फ छोटी मां पर गुरुवार की देर रात चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बीच बचाव करने आई उनकी शिष्यांए भी इस हमले में घायल हुई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें रैफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक प्रयागराज कुंभ मेला क्षेत्र के सेटर 16 में गुरुवार की देर रात हमलावरों ने उनकी कार को रूकवाया और उन पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों की संख्या आधा दर्जन के करीब बतायी गई है। इस हमले में बीच बचाव करने आईं उनकी चार शिष्याएं भी घायल हो गईं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।