भाजपा नेता पर हमला, हमलावर पुलिस गिरफ्त से बाहर

हरिद्वार। युवा भाजपा नेता पर बाईक सवार युवकों ने हमला कर दिया। हमले में भाजपा नेता को गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने मामले में पुलिस से कारवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


रुड़की के आदर्शनगर स्थित कलियर भाजपा मंडल अध्यक्ष आदित्य रोड के आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला मंत्री और लोकसभा चुनाव में कलियर विधानसभा के मीडिया प्रभारी योगी रोड ने कहा कि सोमवार शाम धनौरी से कलियर मार्ग से होते हुए वह अपने गांव बाईक पर सवार होकर साथी के साथ भौरी आ रहे थे। जैसे ही वह बावनदर्रे के समीप पहुंचे तो पीछे से बाईक पर सवार होकर आए छह युवकों ने उन्हें रोक लिया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते तब तक युवकों ने उनके ऊपर बेल्टों डंडों से हमला कर दिया।


राहगीरों ने उन्हें छुड़वाया तो उनकी जान बची। इसके बाद उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ थाने पहुंचकर तहरीर दी, लेकिन तहरीर देने के बाद भी कोई कारवाई अब तक नहीं हो पाई है। जबकि पुलिस के पास घटना की सीसीटीवी भी मौजूद है। उन्होंने कहा कि आशंका है कि उनके ऊपर हमला सुनियोजित तरीके से किया गया है, जबकि उनकी किसी से कोई रंजिश या विवाद नहीं है। कहा कि जब भाजपा सरकार में उनका कार्यकर्ता ही सुरक्षित नहीं है तो आमजन कैसे सुरक्षित होंगे। भाजपा मंडल अध्यक्ष आदित्य रोड ने कहा कि पुलिस ने मामले में मुकदमा तो दर्ज किया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कारवाई नहीं हुई है। इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी पंकज नन्दा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *