आरोपियों का सामान ले गई पुलिस, घर की कुर्की से मचा हडकंप
हरिद्वार। गौ तस्करी व गौ हत्या में लिप्त दो आरोपितों को पुलिस ने आज घर से बेघर कर दिया। पुलिस ने आरोपितों के घर की कुर्की करते हुए सामान जब्त कर लिया। पुलिस की इस कार्यवाही से गौ तस्करों में हडकंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक गौ तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के एसएसपी के निर्देश के तहत जनपद के थाना भगवानपुर पर दो आरोपितों के खिलाफ गौकशी के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपित लगातार फरार चल रहे थे।
पुलिस ने वांछित आरोपित असलम उर्फ टांडा व सनव्वर निवासीगण ग्राम सिकरोडा थाना भगवानपुर हरिद्वार के विरुद्ध न्यायालय से कुर्की के आदेश प्राप्त किए।
कुर्की वारंट के बाद पुलिस आरोपितो के घर पहुंची और घरों की कुर्की कर घर का सामान जब्त कर लिया। पुलिस की इस कार्यवाही से गौतस्करों में हडकंप मचा हुआ है।