हरिद्वार बीती रात अज्ञात चोरों ने हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र में भोलागिरी रोड पर स्थित एसबीआई के एटीएम को अपना निशाना बनाया। चोरों ने एटीएम का शटर तोड़कर अंदर एटीएम मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्होंने मशीन से पैसे निकालने का प्रयास भी किया, लेकिन वह उसे तोड़ नहीं पाए। परंतु जाते जाते चोर वहां रखा एक मोबाइल तथा चार्जर ले गए। मौके पर सूचना मिलने पर पुलिस तथा बैंक के कर्मचारी पहुंचे। एटीएम में मौजूद कैमरे में चोरों की छवि ढूंढने का प्रयास चल रहा है। अभी तक कितना नुकसान हुआ है इसका अंदाजा लगाया जा रहा है।