हरिद्वार। देहरादून से आई विजिलेंस की टीम ने जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में रिश्वत लेते हुए जिला पूर्ति अधिकारी एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य व उनके सहायक गौरव शर्मा को देहरादून से आई विजिलेंस की टीम ने ₹50000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
सहायक गौरव शर्मा ने किसी कार्य की एवज में 50000 की डिमांड की थी।जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य व सहायक गौरव शर्मा के गिरफ्तार होने के बाद पूर्ति कार्यालय में सनसनी मच गई। विजिलेंस की टीम गौरव शर्मा से पूछताछ है में जुटी है।


