आशीष गिरि की मौत का मामला सीबीआई जांच में शामिल होने से मची संतों व कुछ बड़े लोगों में खलबली

हरिद्वार। बाघम्बरी गद्दी के श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि की संदिग्ध मौत के बाद सीबीआई मामले की तह तक जाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। किन्तु अभी नरेन्द्र की संदिग्ध मौत का राज खुलने से पूर्व सीबीआई ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए आशीष गिरि की मौत तक भी अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है। जिसके बाद से अखाड़े के साथ कुछ अन्य लोगों में खलबली मची हुई है।
बता दें कि आशीष गिरि ने प्रयागराज स्थित लेटे हुए हुनमान जी मंदिर में एक कमरे में गोली मारकर मौत को गले लगा लिया था। इस घटना को नरेन्द्र गिरि की मौत की तरह ही आत्महत्या करार दिया गया था। जबकि कुछ लोगों में चर्चा थी कि आशीष गिरि ने आत्महत्या नहीं की उसकी हत्या की गयी है। इसके बाद नरेन्द्र गिरि और आनन्द गिरि के बीच विवाद होने के बाद आनन्द गिरि ने आशीष गिरि की मौत पर सवाल उठाते हुए उसे हत्या बताया था। अब सीबीआई ने आशीष गिरि की मौत को भी अपनी जांच के दायरे में ले लिया है। जिस कारण से अखाड़े के कुछ संतों व बड़े लोगों में खलबली मची हुई है। सूत्र बताते हैं कि आशीष गिरि की मौत के पीछे प्रयागराज के समीप करोड़ों रुपये की अखाड़े की एक जमीन के हिस्से की बिक्री से आए करोड़ों रुपये कारण हो सकते हैं। आशीष गिरि की मौत के बाद भी कुछ लोगों व संतों द्वारा घटनाक्रम की जांच की मांग की गयी थी, किन्तु नेताओं और अधिकारियों में रूतवा होने के कारण नरेन्द्र गिरि ने उसे मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या करार दे दिया था। जिसको आधार मानकर मामले को बंद कर दिया गया। अब पुनः आशीष गिरि की मौत का मामला सीबीआई के जांच के दायरे में आने से कुछ लोगों मंे खलबली मची हुई है। सूत्र बताते हैं कि जिस प्रकार से नरेन्द्र गिरि की मौत के बाद उनके मोबाइल आदि की जांच की गयी, आशीष गिरि की मौत के मामले में ऐसा कुछ भी नहीं किया गया, जिस कारण से मौत के पीछे का रहस्य उजागर नहीं हो पाया। अब सीबीआई की जांच के दायरे में आशीष गिरि के आने से पुनः इस मामले का पटाक्षेप होने की उममीद की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *