राजधानी देहरादून में नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि पीडि़ता का होने वाला जीजा है। कुछ दिन पहले ही आरोपी महावीर सिंह ने पीडि़ता की बड़ी बहन के साथ सगाई की थी और उसे बाद आरोपी अपनी होने वाली नाबालिग साली को बहला-फुसलाकर हिमाचल ले गया, जहां आरोपी ने उसके साथ रेप किया। पुलिस ने पीडि़ता को हिमाचल प्रदेश से बीती 8 अप्रैल को ही बरामद कर लिया था, लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था, जिसे पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया।
मामला देहरादून के डालनवाला कोतवाली क्षेत्र का है। आरोप है कि बड़ी बहन से सगाई करने बाद महावीर सिंह ने अपनी मंगेतर की छोटी नाबालिग बहन को अपने प्यार के जाल में फंसा लिया और फिर उसे हिमाचल लेकर भाग गया। पीडि़ता के परिजनों को जब इसकी खबर लगी तो उन्होंने आरोप के खिलाफ डालनवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने नाबालिग लड़की और आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने बताया कि पीडि़ता के पिता ने चार अप्रैल को डालनवाला कोतवाली में नाबालिग बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने चार दिन बाद 8 अप्रैल को पीडि़ता को हिमाचल की राजधानी शिमला से बरामद कर लिया है। हालांकि, तब आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया था। तभी से पुलिस आरोपी की तलाश में लगी हुई थी। कोतवाली डालनवाला प्रभारी एनके भट्ट ने बताया कि मामले की जानकारी होने पर पता चला कि आरोपी महावीर सिंह की कुछ दिनों पहले ही पीडि़ता की बड़ी बहन से सगाई हुई थी। सगाई के बाद आरोपी ने मंगेतर की छोटी बहन से संपर्क में आया। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी। इसी बीच आरोपी ने पीडि़ता को शिमला बुला लिया और अपने प्यार के जाल में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने बुधवार को आरोपी महावीर सिंह को हिमाचल प्रदेश के शिमला से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शिमला का ही रहने वाला है।


मंगेतर से सगाई, छोटी बहन से प्यार, रेप के आरोप में पहुंचा जेल


