हरिद्वार। बीते रोज नाबालिग को खादिम निवासी पदार्था द्वारा अपने क्लिनिक को बंद कर क्लिनिक के अंदर बैठे आरोपी फैजान पुत्र जाहिद निवासी पदार्था, थाना पथरी हरिद्वार के द्वारा अश्लील हरकत कर जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।
घटना की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा आरोपी की धरपकड़ गिरफ्तारी हेतु प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके अनुपालन में पथरी पुलिस द्वारा वांछित आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गयी ।
गठित पुलिस टीम द्वारा दुष्कर्म आरोपी फैजान की तलाश में ठोस जानकारी मिलने पर आरोपी को पथरी क्षेत्र से पकड़ा गया। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम फैजान पुत्र जाहिद निवासी पदार्था थाना पथरी हरिद्वार बताया। पुलिस टीम में महिला दारोगा रेखा पाल तथा कांस्टेबल मुकेश चौहान, जयपाल चौहान शामिल रहे।