हरिद्वार। मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने वाले बुजुर्ग व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक जनपद के मंगलौर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी 7 साल की मासूम बच्ची 31 मई की सुबह पड़ोस में ही कुत्तो के बच्चों के साथ खेल रही थी। वही एक बुजुर्ग व्यक्ति ने इसका फायदा उठाते हुए उसके साथ दुष्कर्म करने प्रयास किया था। बच्ची की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने मौके पर पहुंच कर आरोपी से बच्ची को मुक्त कराया था। परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था।
कोतवाली प्रभारी शांति कुमार ने बताया कि आरोपी महबूब उर्फ नानू निवासी मंगलौर को रविवार देर शाम बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है।