हरिद्वार। सारेआम महिला के कान से सोने के कुण्डल लूटकर फरार हुए अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त का चालान कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक बीते 21 जुलाई को साई सोसाईटी आदर्श नगर रुड़की निवासी श्रीमती विमला ने अज्ञात मोटर साईकिल सवार के खिलाफ सरेराह कान से कुंडल छीनकर फरार हो जाने के सम्बन्ध में नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद से पुलिस अभियुक्त की तलाश में जुटी हुई थी। बुधवार को मामले में लिप्त अभियुक्त को पुलिस ने सोनाली पुल से गिरफ्तार करते हुए लूट गए कुंडल भी बरामद कर लिए हैं।
पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम शुभम कुमार पुत्र राम कुमार निवासी न्यू आदर्श नगर (रुड़की) बताया। चालान कर पुलिस ने अभियुक्त को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।