हरिद्वार। नशीले इंजेक्शन के संबंध में मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए आकस्मिक चैकिंग के दौरान एक आरोपित को पुलिस ने नशे के 100 इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक रूड़की कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल के नेतृत्व में चैकिंगे अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से 100 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम फिरोज पुत्र अमीर हसन निवासी निवासी सोत मोहल्ला कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार बताया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।