हरिद्वार। देहरादून विजिलेंस की टीम ने कार्रवाई करते हुए हरिद्वार की महिला पटवारी के नाम पर तैनात एक फर्जी व्यक्ति को साढ़े चार हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी अनुज कुमार, खुद को भारतीय उर्व मोनिका के तौर पर सहायक बताकर लोगों से अवैध वसूली कर रहा था।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने विजिलेंस टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके द्वारा खरीदे गए भूखंड का नामांतरण करने के लिए उसकी पत्नी के नाम से एक प्रार्थना पत्र तहसील में दाखिल किया गया था। इस प्रक्रिया के लिए महिला पटवारी द्वारा लगातार रिश्वत की मांग की जा रही थी। इसके बाद विजिलेंस की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया।
बुधवार को तहसील हरिद्वार परिसर में फर्जी पटवारी के सहायक के रूप में कार्य कर रहे अनुज कुमार को 4,500 की रिश्वत लेते समय रंगे हाथों पकड़ा गया। मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।