हरिद्वार। खुद को पुलिस कर्मी बताकर मुकद्में से नाम हटाने की बाबत रुपये मांगने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक श्रीमती मुकेश देवी पत्नी स्व. ऋषि निवासी डेरी मोहल्ला रोहतक, हरियाणा ने 21 अगस्त 2022 को लक्सर कोतवाली में केहर सिंह निवासी गादरजुड्डा मंगलौर व साजिद निवासी बड़ेढ़ी राजपुताना बहादराबाद के खिलाफ अपहरण का मुकद्मा दर्ज कराया था। वहीं पीडि़ता के खिलाफ दर्ज होने का भय दिखाकर पीडि़ता का मुकद्में से नाम हटाने के लिए आरोपी केहर सिंह पुत्र रामकुमार निवासी गादरजुड्डा ने स्वंय को पुलिस कर्मी बताकर अपने साथ साजिद को अपहरण व फिरौती के मुकद्में में जेल भेजने का भय दिखाकर 1 लाख 60 हजार रुपये ब्लेकमेल कर उससे ले लिए।
आरोपियों ने पीडि़ता से और रुपयों की मांग की तथा ना देने पर उसके साथ गाली-गलौच भी की। इस मामले में पुलिस महानिदेशक द्वारा संज्ञान लेने पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। लक्सर कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम गादरजुड्डा मंगलौर में दबिश देकर आरोपी केहर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया।


