हरिद्वार। महिला से जबरन शारिरीक संबंध बनाने तथा उसके वीडियों को वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने यूपी से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक झबरेड़ा थानांतर्गत क्षेत्र के लाठरदेवा शेख निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आकाश कश्यप पुत्र नरदेव कश्यप निवासी लतीफपुर टूर कोठी खीदमपुर जिला अमरोहा यूपी पर जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाने तथा मना करने पर महिला का अश्लील वीडियो वायरल करने के सम्बन्ध में मुकद्मा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को अमरोहा यूपी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर उसे जेल भेज दिया है।


महिला का जबरन शारीरिक शोषण करने व वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाला गिरफ्तार


