आरोग्यम रेजीडेन्ट्स वेलफेयर एसोः फर्जी हस्ताक्षर कर चुनाव घोषित करने वालों पर होगी कार्यवाही

हरिद्वार। उप निबन्धक, फर्म्स सोसाइटी एवं चिट्स नीतू भण्डारी ने बताया कि फर्म्स सोसाइटी एवं चिट्स में पंजीकृत संस्था आरोग्यम रेजीडेन्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन की प्रबन्ध कार्यकारिणी के निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए 28.जनवरी को जारी पत्र में पीसी सैनी, से.नि. उपकोषाधिकारी एवं राहुल अग्रवाल, सहायक कोषाधिकारी, उप कोषागार, हरिद्वार को चुनाव अधिकारी नामित करते हुए आरोग्यम रेजीडेन्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन की प्रबन्ध कार्यकारिणी के निष्पक्ष चुनाव कराने के निर्देश दिये गये थे।


उच्च न्यायालय, उत्तराखण्ड, नैनीताल में दाखिल रिट याचिका सं. 402/2023 में पारित स्थगन आदेश 17 फरवरी 2023 के क्रम में 19 फरवरी 2023 को आरोग्यम हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में निवासरत समस्त फ्लैट स्वामियों की आहूत बैठक में न्यायालय द्वारा पारित स्थगन आदेश के सम्बन्ध में दोनों चुनाव अधिकारियों द्वारा आरोग्यम निवासियों को अवगत कराते हुए चुनाव प्रक्रिया स्थगित कर दी गयी थी।
उप निबन्धक ने बताया कि चुनाव अधिकारियों द्वारा अपने पत्र 17 मार्च के माध्यम से फर्म्स सोसाइटी एवं चिट्स को अवगत कराया है कि उनके फर्जी हस्ताक्षरों से आरोग्यम रेजीडेन्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव के सन्दर्भ में 22 से 26 मार्च तक चुनाव कार्यक्रम जारी किया गया है, जबकि उपनिबंधक, फर्म्स, सोसायटी एवं चिट्स, कार्यालय हरिद्वार अथवा उनके द्वारा नामित चुनाव अधिकारियों की ओर से ऐसा कोई कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है।


उप निबन्धक, फर्म्स सोसाइटी एवं चिट्स नीतू भण्डारी ने आरोग्यम निवासियों एवं सर्वसाधारण को सूचित करते हुए कहा है कि आरोग्यम रेजीडेन्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन से सम्बन्धित इस प्रकार कोई भी चुनाव कार्यक्रम आयोजित होता है तो उसका उपनिबंधक कार्यालय अथवा उनके द्वारा नामित अधिकारियों से कोई संबंध नहीं है। शासकीय कार्मिकों के फर्जी हस्ताक्षरों से की जा रही कार्यवाही के सन्दर्भ में जांच कर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *