हरिद्वार। लक्सर स्थित जगदंबा मंदिर के दानपात्र से हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि बीती 30 अगस्त को अज्ञात चोर ने मंदिर में रखे दानपात्र का ताला तोड़कर उसमें से रुपए चोरी कर लिए थे। इस मामले में ललित खन्ना ने एक तहरीर लक्सर पुलिस को दी थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की। आरोपी की पहचान के लिए पुलिस ने जगदंबा मंदिर के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इस दौरान पुलिस ने निरोजपुर गांव निवासी शाहनवाज को मंदिर के आसपास घूमते हुए देखा। पुलिस को वो संदिग्ध लगा। इसके बाद पुलिस ने शाहनवाज को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने मंदिर में चोरी की बात कबूल की। शाहनवाज की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किए गए 3,770 रुपए भी बरामद किए। लक्सर कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि आरोपी ने चोरी की वारदात को कबूल किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

जगदंबा मंदिर में हुई चोरी का खुलासा, एक गिरफ्तार


