हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि महाराज कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कोराना संक्रमित होने के कारण अब वे शाही स्नानों में भी शिरकत नहीं कर पाएंगे। सके साथ ही कई अन्य अखाड़ों के संतों की तबीयत भी खराब है।
बता दें कि बीते रोज तबीयत खराब होने के बाद श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिसके बाद उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं जूना अखाड़े के संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज की तबीतय भी खराब चल रही है। इसके साथ ही निरंजनी अखाड़े के श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज भी अस्वस्थ हैं। बता दें कि श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि व अन्य संत कुंभ को दिव्य व भव्य रूप से आयोजित करने की मांग कर रहे थे। जबकि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना को देखते हुए एसओपी लागू कर दी गयी थी। जिसका संतों द्वारा विरोध किया गया था। साथ ही कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एसओपी में ढील दिए जाने की माग की थी। अब अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष के कोरोना संक्रमित हो जाने के कारण वे अब शाही स्नान भी नहीं कर पाएंगे। साथ ही जिन संतों की तबियत खराब चल रही है उनके भी शाही स्नान करने पर संशय के बादल छाए हुए हैं।