हरिद्वार। मां मंशा देवी ट्रस्ट विवाद को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में चल रहे प्रकरण में सिटी मजिस्ट्रेट ने आगामी 10 जून को विवाद से जुड़े दोनों पक्षों को प्रस्तुत होने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही पुलिस क्षेत्राधिकारी, कोषाधिकारी, वन्य जंतु प्रतिपालक राजाजी पार्क व सहायक नगर आयुक्त को भी पत्र भेजा गया है।
बैठक में जेपी बड़ोनी द्वारा दायर रिट याचिका 02/2011 उच्च न्यायालय में जेपी बड़ोनी बनाम स्टेट ऑफ उत्तराखण्ड, तथा शिवलोक कालोनी भभूतावाला बाग निवासी वासु सिंह ने उक्त संबंध में शासन-प्रशासन को शिकायत की गयी शिकयत के संबंध में बैठक में उक्त के ंचर्चा की जाएगी।
बता दें कि पूर्व में भी हुई बैठक में एक पक्ष को मंशा देवी के स्वामित्त से संबंधी कागजात प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे, किन्तु कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए। अब सिटी मजिस्ट्रेट ने 10 जून को पुनः मामले के निपटारे के संबंध में अपना-अपना पक्ष रखने के लिए प्रस्तुत होने के निर्देश दिए हैं।


