अपर सचिव ने किया सिंघाड़ा प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण
विनोद धीमान
हरिद्वार। उत्तराखंड सरकार की ग्राम्य विकास विभाग की अपर सचिव अनुराधा पाल ने मंगलवार को जनपद हरिद्वार के खानपुर विकासखंड स्थित उजाला क्लस्टर की सिंघाड़ा प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण किया। यह यूनिट ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के अंतर्गत स्थानीय महिला समूहों द्वारा संचालित की जा रही है।

निरीक्षण के दौरान अपर सचिव के साथ जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, परियोजना के जिला प्रबंधक संजय सक्सेना और अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने यूनिट की स्थापना लागत, उत्पादन क्षमता और विपणन योजनाओं की जानकारी साझा की। यूनिट में क्लीनिंग, ग्रेडिंग, क्रशिंग, ड्रायिंग, पॉलिशिंग और पैकेजिंग की आधुनिक मशीनें लगाई गई हैं, जिनके माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाला सिंघाड़ा उत्पादन किया जा रहा है।

अपर सचिव अनुराधा पाल ने महिलाओं की सहभागिता और कार्यकुशलता की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की इकाइयाँ ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में अहम कदम हैं। उन्होंने उत्पादों की ब्रांडिंग और बाजार से जुड़ाव (मार्केट लिंकज) को मजबूत करने की जरूरत पर बल दिया, ताकि स्थानीय उत्पादों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके।
अंत में, उन्होंने ग्रामोत्थान परियोजना की इस पहल को सफल बताते हुए इसे अन्य जनपदों में भी विस्तार देने की संभावनाओं पर विचार करने की बात कही।


