हरिद्वार। लक्सर गन्ना समिति के चुनाव में भाजपा से प्रत्याशी घोषित हुए अनुराग चौधरी निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए है। उनके अध्यक्ष बनने के बाद समर्थकों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर अनुराग ने भी सभी का आभार जताते हुए किसान हित में कार्य करने की बात कही।
गन्ना समितियों में अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में लक्सर समिति में युवा चेहरे भाजपा से घोषित प्रत्याशी अनुराग चौधरी अध्यक्ष चुने गए। उन्हें निर्वाचन अधिकारी ने प्रमाण पत्र दिया तो वहीं समर्थकों में खुशी की लहर छा गई। समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जीत का स्वागत किया और फूल मालाओं से अनुराग का अभिनंदन किया। अनुराग ने भी भाजपा हाईकमान के साथ सभी किसानों और निदेशकों का आभार जताया।
उन्होंने कहा कि यह जीत केवल एक राजनीतिक विजय नहीं, बल्कि जमीन से जुड़ाव और किसानों के साथ खड़े रहने का नतीजा है। उनकी जीत के बाद पूर्व विधायक संजय गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा समेत अन्य लोगों ने समिति पहुंचकर उन्हें बधाई दी।