देवभूमि में एक और लव जेहाद का मामलाः नाबालिग बहनों को ले जा रहे गैर हिन्दू को लोगों ने पकड़ा

देवभूमि में लव जेहाद का एक मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था की आज फिर उत्तरकाशी जनपद के मोरी में एक मामला फिर सामने आ गया है। यह मामला सीमांत विकासखंड मोरी के हिमाचल प्रदेश की सीमा से लगे आराकोट क्षेत्र का है। जहाँ मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश निवासी एक समुदाय विशेष के युवक द्वारा अपने को हिन्दू बताकर नेपाली मूल की दो नाबालिक सगी बहनों को भगाकर अपने साथ ले जाया जा रहा था। उक्त मामले की स्थानीय लोगों को भनक लगी तो उन्होंने उक्त युवक को पकड़कर आराकोट पुलिस चौकी में पुलिस के हवाले कर दिया। नाबालिक किशोरियों की मां ने उक्त युवक के विरुद्ध पुलिस को लिखित तहरीर दी है। पुलिस पुरे मामले की जाँच कर रही है।


पुलिस को दी गई तहरीर में किशोरियों की मां ने कहा कि उनकी बेटियों की सोशल मीडिया के जरिये मुजफ्फरनगर निवासी नबाब उर्फ गुड्डु से जान-पहचान हुई जिसने अपने को हिन्दू बताया था। वीडियो कॉल करके उक्त युवक ने दोनों किशोरियों जिनकी उम्र सोलह व चौदह वर्ष है को यह कहकर कि मैं तुमको मुंबई में नौकरी दिलवाऊंगा, इसी के लिए आज त्यूणी में मिलने को बुलाया। इतना ही नहीं शादी करके वहीं रहेंने की भी बात की।

कहाकि इस बावत यदि किसी अन्य को बताया तो जान से मार दूंगा। कहा कि मिलने पर ज्ञात हुआ कि उक्त युवक दूसरे समुदाय का है, किशोरियों की माँ ने पुलिस से उक्त युवक के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। उधर थानाध्यक्ष मोरी मोहन सिंह कठैत ने बताया कि पुरे मामले की गहनता से छानबीन की जाएगी तथा आरोपी के विरुद्ध जाँच के बाद कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *