वीड़ियोः मौलाना ने किया 23 हिन्दू युवाओं के सामूहिक निकाह का ऐलान, भड़के शांभवी पीठाधीश्वर

हरिद्वार। शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनन्द स्वरूप ने मौलाना तौकीर रजा खां द्वारा 23 हिंदू युवाओं का निकाह कराने का एलान का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने प्रशासन को चेताया है कि यदि ऐसा होता है तो उसके बाद होने वाले ला एंड आर्डर को कोई नहीं रोक पाएगा। उन्होंने शंकराचार्यों के विवाह समारोह में भी मशगूल रहने पर सवालिया निशान खड़े किए।
शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनन्द स्वरूप ने बयान में क्या कहा सुनिए वीडियो।

उल्लेखनीय है कि बरेली निवासी अपनी सियासी पार्टी मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) के बैनर तले मौलाना तौकीर रजा खां ने 23 हिंदू युवाओं का निकाह कराने का एलान किया है। उन्होंने आईएमसी की ओर से प्रशासन से इसके लिए बाकायदा अनुमति भी मांगी है। तौकीर रजा का कहना है कि इन हिंदू युवाओं की इस्लाम में आस्था है। उन्होंने धर्म परिवर्तन करने और उन मुस्लिम युवक-युवतियों से निकाह कराने के लिए आईएमसी को आवेदन भेजा है, जिनके साथ वे पहले से रह रहे हैं।

आईएमसी प्रमुख ने सोमवार को अपने आवास पर बुलाई प्रेस वार्ता में कहा कि दो साल पहले दरगाह आला हजरत पर यह पाबंदी लगाई गई थी। बताया गया कि 11 जुलाई को आईएमसी के संगठन प्रभारी नदीम कुरैशी ने सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष आवेदन कर पहले चरण में 21 जुलाई को पांच हिंदू युवाओं का सामूहिक निकाह कराने की अनुमति मांगी है।

सिटी मजिस्ट्रेट को दिए पत्र में बताया गया है कि इन हिंदू युवक-युवतियों की इस्लाम में आस्था है और वे धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम लड़के और लड़कियों से शादी करना चाहते हैं। उन्हें किसी तरह का प्रलोभन नहीं दिया गया है, न कोई दबाव डाला गया है। वे शपथ पत्र देने को तैयार हैं। मौलाना ने कहा प्रशासन से अभी कोई जवाब नहीं मिला है, लेकिन उम्मीद है कि अनुमति मिल जाएगी क्योंकि वह कोई गैर कानूनी काम नहीं कर रहे हैं। जो युवा किसी लालच में या इश्क के कारण इस्लाम कबूल करना चाहते हैं, उन्हें मुसलमान नहीं बनाया जाएगा, मगर पिछले कुछ दिनों से दबाव बहुत बढ़ गया है। उनके पास कई ऐसे हिंदू युवा आए हैं, जिनके दफ्तरों में साथ काम करने या दूसरे कारणों से संबंध हो गए हैं। इनमें से ज्यादातर धर्म परिवर्तन कर चुके हैं युवा लिव इन रिलेशनशिप में हैं।

मौलाना तौकीर ने कहा कि कोई मजहब लिव इन को अनुमति नहीं देता। उन्होंने बताया कि आईएमसी के पास इस वक्त आठ लड़के और 15 लड़कियों समेत 23 ऐसे हिंदू युवाओं के आवेदन हैं जो इस्लाम कबूल कर निकाह करना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *