अंकिता हत्याकांड से गुस्साए लोगो द्वारा बीती रात आरोपी के रिजॉर्ट मेे तोड़फोड़ और बुल्डोजर चलाए जाने के बाद आज शनिवार सुबह अंकिता के शव मिलने के बाद एक बार फिर से लोगो का गुस्सा फूट पड़ा। बताया जा रहा है कि गुस्साए लोगो ने आरोपी पुलकित आर्य के रिजॉर्ट वनतरा के पीछे बनी आरोपी की फैक्ट्री में आग लगा दी।
बताते चलें कि बीते 7 दिनों से लापता चल रही पौड़ी निवासी 19 वर्षीय अंकिता भंडारी की हत्या ने पूरे उत्तराखंड को हिला दिया। अंकिता भंडारी के हत्यारों के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। कल ग्रामीणों ने अंकिता भंडारी के हत्या आरोपी और बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के रिजॉर्ट वनंत्रा में तोड़फोड़ की थी। वहीं आज शनिवार अंकिता का शव चीला पावर हाउस से बरामद होने के बाद फिर से लोगो का गुस्सा फूट पड़ा और कुछ लोगों ने रिजॉर्ट के पीछे बनी पुलकित आर्य की फैक्ट्री में आग लगा दी है।
बताया जा रहा है कि पुलकित आर्य की इस फैक्ट्री के बनने के कई साल बाद वनंत्रा रिजॉर्ट को बनाया गया था। यह रिजॉर्ट पुलकित की अय्याशी का अड्डा था। फैक्ट्री में भी कई अनैतिक कार्य होने का आरोप लगाया जा रहा है।
आरोप है कि पुलकित आर्य और उसका मैनेजर अंकिता भंडारी पर वनंत्रा रिजॉर्ट में ठहरने वाले ग्राहकों के साथ गलत काम करने का दवाब बना रहा था, जिसके लिए अंकिता भंडारी ने मना कर दिया था। इसी बात को लेकर पुलकित आर्य और अंकिता भंडारी के बीच झगड़ा भी हुआ था।


अंकिता हत्याकांड: गुस्साए लोगो ने आरोपी की फैक्ट्री को बनाया निशाना; तोड़फोड़ करते लगाई आग से
