बहुचर्चित 19 वर्षीय अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में अब तीनों आरोपियों का नार्को टेस्ट होगा। इसके साथ ही एसआईटी 10 दिनों के अंदर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी।
दरअसल, एडीजी वी मुरुगेशन ने बताया कि वीआईपी का नाम जानने के लिए पुलिस नार्को टेस्ट कराएगी और जल्द ही न्यायालय में अर्जी दाखिल करेंगे। अर्जी के मंजूर होते ही तीनों आरोपियों का नार्को टेस्ट कराया जाएगा। तीनों आरोपियों का नार्को टेस्ट किए जाने के बाद अंकित भंडारी हत्याकांड मामले की चार्जशीट कोर्ट में पेश की जाएगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसआईटी द्वारा जांच के दौरान कई सवालों का आरोपियों ने जवाब नहीं दिया था, जिससे कि जांच में कई सबूत एसआईटी से आज भी दूर हैं। ऐसे में सबूतों को पुख्ता करने और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए तीनों का नार्को टेस्ट कराया जाएगा। बता दें कि ऋषिकेश के वनंतरा रिसॉर्ट में 19 वर्षीय रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की कथित तौर पर रिसॉर्ट मालिक और उसके दो साथियों ने हत्या कर दी थी। 22 सितंबर को राजस्व पुलिस से नियमित पुलिस बल को मामला सौंपे जाने के 24 घंटे के भीतर रिसॉर्ट ओनर पुलकित आर्य समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था।