हरिद्वार। अंकिता भंडारी हत्याकांड समेत प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर महानगर कांग्रेस नेे भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। कांग्रेस नेताओं ने अंकिता भण्डारी मामले में वायरल हो रहे उर्मिला सनोवर व सुरेश राठौर मामले की निष्पक्ष जांच, नार्को टेस्ट और ऑडियो क्लिप की गहन जांच की मांग की।
प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि अंकिता भंडारी के हत्यारों को ऐसी कड़ी सजा मिलनी चाहिए, जिससे भविष्य में कोई भी महिलाओं के साथ अपराध करने की सोच भी न सके। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले तीन वर्षों से भाजपा सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है। अमन गर्ग ने मांग की कि अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज से कराई जाए, ताकि सच सामने आ सके।
कांग्रेसी नेता मनोज सैनी ने कहा कि इस मामले में नार्को टेस्ट के साथ-साथ सामने आए ऑडियो की भी निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि केवल दिखावटी कार्रवाई से न्याय नहीं मिलेगा, बल्कि पूरे मामले की परत-दर-परत जांच जरूरी है।
महिला कांग्रेस नेत्री लता जोशी ने कहा कि यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट द्वारा वनतरा रिसॉर्ट को तुड़वाए जाने का मामला अपने आप में कई सवाल खड़े करता है। उन्होंने कहा कि सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर यह कार्रवाई क्यों की गई और इसके पीछे क्या कारण थे।
अंजू मिश्रा ने कहा कि उत्तराखंड में महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। भाजपा सरकार के कार्यकाल में महिलाओं के साथ शोषण, बलात्कार और अत्याचार के मामले लगातार बढ़े हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन मामलों में कई बार भाजपा से जुड़े नेताओं के नाम सामने आते हैं, लेकिन सरकार के दबाव में पुलिस निष्पक्ष जांच नहीं कर पाती।
कहाकि जब तक महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर नहीं होगी, तब तक ऐसे अपराध रुकने वाले नहीं हैं। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होगी।


