हरिद्वार। अर्ध कुंभ को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सभी अखाड़ों के साथ हुई बैठक का आवाहन अखाड़े के संतों ने बहिष्कार कर दिया।

बता दें कि मुख्यमंत्री की बैठक का निमंत्रण मिला अधिकारी सोनिका ने सभी तेरह अखाड़े के प्रतिनिधियों को निमंत्रण दिया था, जिसमें प्रत्येक अखाड़े से दो-दो प्रतिनिधि शामिल होने थे। आवाहन अखाड़े के shrimahant सत्य गिरी महाराज के बाहर होने के कारण अखाड़े के दो प्रतिनिधि श्रीमहंत गोपाल गिरी महाराज व थानापति सत्यनारायण गिरी बैठक में पहुंचे।
बैठक में उपस्थित होने के लिए वकायदा अखाड़े से पुलिस एस्कॉर्ट द्वारा उनको बैठक स्थल तक लाया गया, किंतु बैठक में उन्हें यह कहकर बाहर कर दिया कि उनका नाम नहीं है, जबकि बैठक में अखाड़े के प्रतिनिधि शामिल होने थे। इस कारण से आवाहन खड़े के संतों में रोष है। इस अपमान के बाद अखाड़ा क्या कदम उठाता है, यह देखना दिलचस्प होगा।
बैठक में शामिल होने आए श्रीमहंत गोपाल गिरी महाराज ने बताया कि हारीगिरी ने उनकी उपस्थिति पर एतराज किया, जिस कारण उन्हें बाहर किया गया।


