हरिद्वार। एड़ अरूण भदौरिया ने स्वामी रामदेव के साथ टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान अभद्रता करने वाले चिकित्सक के खिलाफ मुकद्मा दर्ज करने की मांग करते हुए कनखल थाने में तहरीर दी है।
पुलिस को दी तहरीर में एड़ अरूण भदौरियों ने कहाकि स्वामी रामदेव द्वारा आयुर्वेदिक व योग की देश के साथ-साथ विदेशों में भी इनके द्वारा अलख जगाई हुई है। आज विदेशों में योग व आयुर्वेद को बहुत माना जाना लगा है। आयुर्वेद ऋषि-मुनियों की ही देन है जिसकी अलख पतंजलि योगपीठ के स्वामी रामदेव व आचार्य बालकृष्ण द्वारा चलाई हुई है। स्वामी रामदेव आचार्य बालकृष्ण को भारत देश के साथ-साथ विदेशों में भी जाना व माना जाता है। लाखों लोगों की भावनाएं स्वामी रामदेव के साथ जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कहाकि 24 मई में को आज तक न्यूज चैनल में यूट्यूब में स्वामी रामदेव व डॉ. जेएस एम लेले व डॉ. राजन शर्मा के मध्य एंकर अंजना ओम कश्यप के द्वारा डिबेट को यूट्यूब में डाला गया। जिसे मैंने सुना व देखा। इस डिबेट में आईएमए के महासचिव डॉ. जयेश एम लेले ने स्वामी रामदेव को गुस्से में, आप चुप बैठिए, डोंट टॉक, कीप क्वाइट बोलकर अभद्रता की, यह भी धमकी दी कि अभी देखो क्या होता है। दोनों डॉक्टरों के अभद्रता से स्वामी रामदेव को यहां तक कहने के लिए उकसाया जिसमें स्वामी रामदेव ने कहाकि आप स्वामी रामदेव की जान लेना चाहते हो क्या। डॉक्टर के द्वारा अभद्रता के कारण हमारी सभी की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने उक्त चिकित्सकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कहाकि यदि रिपोर्ट दर्ज नहीं होती तो व न्यायालय मैं जाने का बाध्य होंगे।