हरिद्वार। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में शायद कांग्रेस को बीजेपी से कम और आम आदमी पार्टी से ज्यादा खतरा लग रहा है। क्योंकि जब से आप ने कर्नल (रिटायर्ड) अजय कोठियाल को सीएम फेस बनाया है, कांग्रेस उन पर ज्यादा हमलावार दिख रही है। शनिवार को हरिद्वार में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे आनंद रावत ने अजय कोठियाल पर जमकर निशाना साधा।
आनंद रावत ने कहा कि कोठियाल केदारनाथ आपदा के हुए पुनर्निमार्ण कार्यों को लेकर वाहवाही लूट रहे हैं। उन्हें पता नहीं कि सेनापति के तौर पर तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ही काम किया था। जिस तरह से किसी सेना की जीत सैनिकों के माध्यम से होती है, लेकिन श्रेय सैनिकों के मुखिया का होता है। उसी तरह से हरीश रावत ने भी आपदा के दौरान बेहतर काम किया, लेकिन कर्नल कोठियाल उसका श्रेय खुद ले रहे हैं। आनंद रावत ने कहा कि आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि अजय कोठियाल ने अपनी संस्था यूथ फाउंडेशन के जरिए 10 हजार युवाओं को रोजगार दिया है। लेकिन सच्चाई ये है कि प्रदेश के एक हजार युवाओं को भी रोजगार नहीं मिल पाया है। आनंद रावत ने कहा कि अजय कोठियाल ने राजनीति में पैर जमाने के लिए ही साल 2017 में यूथ फाउंडेशन का गठन किया था। जब उन्हें 2019 में लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं मिला तो वे आम आदमी पार्टी के लिए काम करने लगे। आनंद रावत ने कहा कि कोठियाल आज यूथ फाउंडेशन के जरिए दस हजार युवाओं को रोजगार देने का ढिंढोरा पीट रहे हैं, लेकिन हकीकत यह है कि वो 1,000 युवाओं को भी ट्रेनिंग के माध्यम से नौकरियां नहीं दिला पाए हैं। क्योंकि उनका अधिकतर फोकस पौड़ी जनपद के युवाओं पर रहा और जब उन्हें लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं मिला तो वे सीधे तौर पर राजनीति में उतर आए।
आनंद रावत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी हमला बोलते हुए कहा है कि अरविंद केजरीवाल कर्नल कोठियाल को उत्तराखंड का बेहतर सैनिक बता रहे हैं। उत्तराखंड में और बहुत सारे सैनिक हैं, जिन्होंने देश के लिए अपना योगदान दिया है। अरविंद केजरीवाल का इस तरह से कर्नल कोठियाल की तारीफ करना ठीक नहीं है। क्योंकि उत्तराखंड में बहुत से ऐसे सैनिक हैं, जिनका देश के लिए बड़ा योगदान है।


आनन्द रावत ने कर्नल कोठियाल पर साधा निशाना


