नदी में मिला अमीन का लहूलुहान शव

बुधवार की सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। मामले की जानकारी मिलने पर ऋषिकेश नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह करीब 9 बजे ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि चारधाम यात्रा बस ट्रांजिट कैंप के पीछे ढालवाला क्षेत्र में सूखी नदी में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई। मृतक की पहचान कमलेश्वर प्रसाद भट्ट उम्र करीब 52 वर्ष निवासी ढालवाला थाना मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई। कमलेश्वर भट्ट टिहरी जिले की नरेंद्र नगर तहसील में अमीन के पद पर तैनात थे।

मिली जानकारीके मुताबिक अमीन कमलेश्वर भट्ट बीते रोज घनसाली से शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर लौटे थे। मंगलवार 15 अप्रैल शाम करीब 6. 30 बजे कमलेश्वर भट्ट घर से पैदल टहलने के लिए निकले और फिर वापस घर नहीं लौटे। बुधवार को स्थानीय लोगों ने कमलेश्वर भट्ट का शव खून से लथपथ अवस्था में ढालवाला की चंद्रभागा नदी में पड़ा देखा।
मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही ढालवाला चौकी से पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन मामला कोतवाली ऋषिकेश पुलिस का था। इसीलिए ऋषिकेश कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।


पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक की टीम को बुलाया और घटना स्थल से कई नमूने जांच के लिए। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए ऋषिकेश एम्स भेजा। इस वारदात से गुस्साए लोगों ने पुलिस के खिलाफ अपना आक्रोश भी व्यक्त किया। इस दौरान लोगों ने नरेंद्र नगर मार्ग पर थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक जाम भी कर दिया था। फॉरेंसिक की टीम के आने के बाद लोगों ने जाम को खोला। ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि पुलिस ने जांच और अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्दी ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *