हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल की बैठक हरिद्वार स्थित एक रेस्टोरेंट में आहुत की गई। बैठक मे राज्य सरकार से बाजारों के साथ-साथ चारधाम यात्रा भी खोले जाने और तत्काल व्यापारियों ंके लिए आर्थिक पैकेज जारी करने व कोरोनाकाल के बिजली-पानी व स्कूलों को फीस माफ करने की मांग की गयी।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी ने कहाकि बाजार खोलने का लाभ तब होगा जब चारधाम यात्रा खोली जाए। क्योंकि उत्तराखंड के बाजार यात्री आने से ही रौनक मे आएंगे। इसलिए तत्काल बाजार और चारधाम यात्रा खोली जाए। इसके साथ ही तत्काल व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज जारी करे तथा कोरोना काल के बिजली-पानी व स्कूल की फीस माफ की जाए।
चैधरी ने कहाकि एक फर्जी संगठन और राजनीति कार्यकर्ता पहले शहर के विधायक से मिलते हैं और फिर सरकार के मुख्यमंत्री व शहर के अध्यक्ष से मिल रहे है। फिर मुख्यमंत्री से मिलने का पूरा खेल भाजपा के कार्यालय से चल रहा है। साथ ही व्यापारियों को गुमराह किया जाए जा रहा है। ये लोग पिछले पचीस सालों से व्यापारी के बीच टूट करना चाह रहे हैं। व्यापारी भाजपा के और तथाकथित लोगों के मंसूबो को कामयाब नहीं होने देंगे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष मयंकमूर्ति भट्ट व महामंत्री सुमित अरोरा ने कहाकि व्यापारी पूरी तरह टूटा हुआ है और अब केवल बाजार खोलने से कुछ नहीं होने वाला है। बाजारो के साथ-साथ चारधाम यात्रा भी खोला जाए।