एक महिला महामंडलेश्वर के फोन पर अश्लील फोटो भेजने के आरोप में उनकी शिकायत पर मथुरा के वृंदावन थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। अश्लील फोटो भेजने का आरोप महंत फूलडोल महाराज पर लगा है। फूलडोल महाराज पर महिला महामंडलेश्वर के मोबाइल पर अश्लील फोटो भेजे जाने का आरोप है। इसके साथ ही संतों की सभा में महिला महामंडलेश्वर के विरुद्ध अभद्र टिप्पणियां की गईं। इसके बाद महिला महामंडलेश्वर की शिकायत पर वृंदावन थाने में पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई।
दरअसल, करीब चार माह बाद लक्ष्मी गौतम उर्फ महामंडलेश्वर लक्ष्मी माता द्वारा फूलडोल महाराज पर लगाए गए आरोपों के बाद अभियोग पंजीकृत किया गया है। महिला महामंडलेश्वर का आरोप है कि फूलडोल महाराज द्वारा उन्हें अश्लील फोटो भेजे गए और उनके विरुद्ध अभद्र टिप्पणियां की गईं। एफआईआर के मुताबिक, विगत 25 मई को रात 9.39 बजे प्रार्थिनी के मोबाइल पर दो अलग-अलग नंबरों से अश्लील फोटो सेंड किए गए थे। एफआईआर के मुताबिक, यह हरकत चैतन्य कुटी के फूलडोल बिहारी दास महाराज द्वारा की गई थी। श्री शंकराचार्य सनातन दशनामी अखाड़े द्वारा विगत 16 जुलाई के दिन लक्ष्मी गौतम को महामंडलेश्वर की उपाधि से सुशोभित किया गया। आरोप है कि प्रार्थिनी की छवि खराब करने के उद्देश्य से फूलडोल महाराज ने अपने आश्रम पर 20-25 संतों की सभा कर लक्ष्मी गौतम के महामंडलेश्वर बनने का भी विरोध किया था। इसके साथ ही उनके ऊपर अभद्र टिप्पणियां की गई थीं। पुलिस ने एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


