हरिद्वार। तीन बच्चों के पिता पर एक युवती ने कॉफी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने व दुष्कर्म करने के साथ बीमारी का बाहना बनाकर लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बहादराबाद पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक बहादराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि चार वर्ष पहले उसकी मुलाकात मकबुल निवासी घोड़ेवाला शेखपुरी से हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच बात होने लगी। कुछ दिन बाद उससे बातचीत बंद कर दी थी। जिसके बाद युवक युवती के पास आया और शादी करने की बात कही।
युवती का आरोप है कि 14 फरवरी 2022 को युवक ने अपना जन्मदिन होने की बात कहकर उसे अपने कमरे पर बुला लिया। जहां कोल्ड कॉफी में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद लगातार शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर रहा है और बीमारी होने के बहाने से उससे गहने और 14 लाख रुपए भी ठग लिए। युवती ने जबरन उसका गर्भपात कराने का आरोप भी युवक पर लगाया है।
पीड़िता का आरोप है कि कार्रवाई करने पर अधिकारियों के नाम पर फर्जी फोन कर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता का आरोप है युवक शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे है। पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
थानाध्यक्ष बहादाबाद नरेश राठौर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।