हरिद्वार। विपिन कुमार पुत्र दल बहादुर निवासी किशन लाल की गली ग्राम गाजीवाली, पोस्ट श्यामपुर, जिला हरिद्वार ने शहर कोतवाली मे ंप्रार्थना पत्र देकर मां मंशा देवी मंदिर पर अवैध कब्जा कर फर्जी ट्रस्ट बनाकर अवैध उगाही करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।
शिकायती पत्र में विपिन कुमार ने कहाकि मंहत रविन्द्र पुरी, अनिल शर्मा, बिन्दू गिरी, राजगिरी के पास मां मनसा देवी मन्दिर के स्वामित्व से सम्बन्धित कोई कागजात नहीं है और ना ही इनके पास श्री मां मनसा देवी मन्दिर ट्रस्ट के नाम से ट्रस्ट का कोई वैध प्रपत्र है। उक्त भूमि खरीदने-बेचने सम्बन्धी कोई अनापत्ति प्रमाण पत्र वन विभाग से भी इनके द्वारा नहीं लिया गया। ये लोग अवैध रूप से ट्रस्ट का संचालन कर श्रद्वालुओं व आम जनता के साथ चन्दे व दान के रूप में रुपया प्राप्त कर उन्हे धोखे में रखकर व गुमराह कर धोखाधडी कर रहे हैं।
कहाकि अनिल शर्मा ने मां मनसा देवी मन्दिर प्रागंण में पवित्र स्थान को अय्याशी व नशा खोरी का अड्डा बना रखा है। उन्होंने पत्र में कहाकि श्री माँ मनसा देवी मन्दिर लाखों-करोडों श्रद्वालुओ की आस्था का केन्द्र है और मंहत रविन्द्र पुरी, अनिल शर्मा, बिन्दू गिरी, राजगिरी आपस में षडयन्त्र रचकर श्रद्वालुओं को यह आश्वासन देकर की दान व चन्दे से प्राप्त रूपयों का सामाजिक हित में उपयोग हो रहा है, उनकी आस्था के साथ खिलवाड कर रहे हैं। उन्होंने उक्त सभी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।


