ड्यूटी पर तैनात सिपाही से मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप

विनोद धीमान
हरिद्वार।
कोतवाली लक्सर क्षेत्र में सरकारी कार्य से लौट रहे एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट व अभद्रता का मामला सामने आया है। घटना शनिवार देर शाम की है, जब कांस्टेबल विधि विज्ञान प्रयोगशाला देहरादून से मुकदमे से संबंधित माल दाखिल कर वापस लक्सर लौट रहे थे।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह तोमर 13 दिसंबर को देर शाम करीब 6 बजे ग्राम सेठपुर पहुंचे। इसी दौरान उनके आगे गन्ने से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चल रही थी। हार्न देने पर साइड मिलने के बाद जैसे ही उन्होंने अपनी टाटा जेस्ट कार यूके 07 बीएच 0149 से आगे निकलने का प्रयास किया। ट्रैक्टर चालक ने अचानक वाहन सामने ला दिया। टक्कर से बचने के लिए पुलिसकर्मी को अपनी कार सड़क से नीचे फुटपाथ की ओर उतारनी पड़ी।


आरोप है कि इसके बाद ट्रैक्टर चालक और उसके साथ बैठे एक अन्य व्यक्ति ने बीच सड़क पर ट्रैक्टर रोककर पुलिसकर्मी के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी और वाहन के भीतर ही मारपीट की। आरोपियों ने कांस्टेबल का कॉलर पकड़कर उन्हें गाड़ी से बाहर खींचने का भी प्रयास किया, जिससे उनकी वर्दी के बटन टूट गए और सोल्डर बैच क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के दौरान मौके पर भीड़ एकत्र हो गई, जिसका फायदा उठाकर आरोपी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर फरार हो गए। वहां मौजूद लोगों से पूछताछ में हमलावरों की पहचान हातम सिंह पुत्र जुम्मे सिंह और शक्ति सिंह उर्फ मोनू पुत्र हातम सिंह, निवासी ग्राम सेठपुर, कोतवाली लक्सर के रूप में हुई।


पीड़ित पुलिसकर्मी की ओर से कोतवाली लक्सर में तहरीर देकर आरोपियों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट और गाली-गलौच करने का आरोप लगाया गया है। लक्सर कोतवाल राजीव रोथान का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *