देव अपमान किए जाने पर लिया बैठक में फैसला
अखिल भारतीय संत समिति की बैठक वेदांत सत्संग आश्रम चिनहट लखनऊ में रविवार को हुई।

बैठक में अभा संत समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अनुमादेन व मुख्य निर्देशक श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज की अनुमति पर व समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य अविचल दास महाराज की सहमति से देवों का अपमान करने के आरोप में श्री स्वामी नारायण सम्प्रदाय के नौतम स्वामी को गुजरात प्रदेश के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया।
इस आशय का पत्र की जानकारी समिति के राष्ट्रीय महामंत्री जितेन्द्रानंद सरस्व्ती महाराज ने दी।