विनोद धीमान
हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र स्थित पदार्था स्थित योगा सिटी कॉलोनी में रविवार देर रात किरायेदार परिवार पर दबंग युवकों द्वारा हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शराब के नशे में धुत तीन युवकों ने पति-पत्नी समेत उनके रिश्तेदारों को बेरहमी से पीटकर लहूलुहान कर दिया।
जानकारी के मुताबिक गंगदासपुर निवासी अरुण अपनी बहन शुशिला और जीजा अमर सिंह के साथ योगा सिटी में किराये पर रहता है। रविवार रात लगभग 11 बजे रायसी, लक्सर निवासी रोहन व रितिक पुत्र बिजेंद्र तथा उनके साथी सुमित शराब के नशे में धुत होकर कमरे पर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। शुशिला के विरोध करने पर दबंगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया।
शोर सुनकर सुशीला का भाई अरुण मौके पर पहुंचा तो आरोपियों ने उस पर धारदार हथियार से वार कर दिया। हमले में अरुण के सिर में गहरा घाव हो गया और खून बहने लगा। शुशिला ने शोर मचाकर मदद मांगी, जिस पर पड़ोसी और आसपास के लोग इकट्ठा होकर किसी तरह आरोपियों को खदेड़ पाए। इस दौरान अरुण के साथी शिवम और मोहित को भी हमलावरों ने मारपीट कर घायल कर दिया।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। पीडि़त अरुण ने फेरुपुर पुलिस चौकी में लिखित तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
फेरुपुर चौकी प्रभारी अशोक शीर्षवाल ने बताया कि पीडि़त की ओर से तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह घटना क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर गई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाने और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।