हनी ट्रैप मामले में अधिवक्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

महिला सहित 02 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर भेजा जा चुका जेल
मुकदमा वापस लेने के लिए मांगी थी 20 लाख की रंगदारी

हरिद्वार। हनी ट्रेप में फंसाकर रुपये मांगने व दुष्कर्म करने के आरोपित अधिवक्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।


जानकारी के मुताबिक लक्सर क्षेत्र के ग्राम माजरी निवासी अनंगपाल ने अपने भतीजे की इंस्टाग्राम आईडी पर महक शर्मा अलवी नाम की आईडी से फ्रेन्ड रिक्वेस्ट भेजकर आरोपिता द्वारा अपने को लाचार व मजबूर बताकर बातचीत शुरू की। युवती ने अपने अन्य साथियों द्वारा फोन कराकर पीडि़त के भतीजे पर दुष्कर्म समेत अन्य आरोप लगाकर अपने अन्य साथियों के साथ षडयन्त्र रचकर उसके भतीजे को ब्लैकमैल कर 20 लाख रुपये मांगे थे। जिसके संबंध खानपुर पुलिस ने इलमा आदि 4 के विरुद्ध मुकद्मा दर्ज किया था।


मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपित महिला को उसके एक गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेज दिया था।
घटना में संलिप्त अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए किए जा रहे प्रयासों में पुलिस ने आरोपित एडवोकेट वीरेंद्र धीमान गिरफ्तार कर लिया। आरोपित पूर्व में भी जेल जा चुका है। आरोपित का नाम वीरेंद्र धीमान पुत्र कालूराम निवासी गणेशपुर कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार बताया गया है। आरोपित का आपराधिक इतिहास भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *