आदर्श आयुर्वेदिक फार्मेसी ने धूमधाम से मनायी स्थापना की 75वीं वर्षगांठ

रिद्वार। उपनगरी कनखल स्थित आदर्श आयुर्वेदिक फार्मेसी ने 15 अगस्त को अपनी हीरक जयंती धूमधाम से मनायी। जयंती पर भगवान धनवंतरी की पूजा व हवन-पूजन के साथ रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

let vaidya lallu ji


इस अवसर पर फार्मेसी व चिकित्सालय के संचालक वैद्य दीपक कुमार ने बताया कि 15 अगस्त 1947 के दिन उनके दादा वैद्य लल्लू जी ने आदर्श आयुर्वेदिक फार्मेसी की जन सामान्य की सेवा के लिए स्थापना की थी।

let vaidya Vijay kumar

उनके बाद उनके पिता वैद्य विजय कुमार ने अपनी पिता की विरासत को संभालते हुए जन सेवा का कार्य जारी रखा।

vaidya deepak kumar

अब वैद्य विजय कुमार के पुत्र वैद्य दीपक जन सामान्य को आरोग्य प्रदान करने का कार्य कर रहे हैं। वैद्य दीपक ने बताया कि हीरक जंयती पर प्रातः हवन-पूजन कर अपने पूर्वजों नमन करते हुए जयंती का शुभारम्भ किया गया। सांयकाल रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से जयती को मनाया गया। उन्होंने बताया कि उनके दादा वैद्य लल्लू जी के द्वारा शुरू किया गया जनसेवा का कार्य आज भी अनवरत जारी है। आज भी संत-महात्माओं व गरीबों से इलाज का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता। बताया कि जिस सेवा के कार्य को उनके पूर्वजों ने आरम्भ किया था वह अनवरत जारी है। इस अवसर पर फार्मेसी व चिकित्साल में कार्यरत सभी को उपहार आदि भेंट कर जयंती को मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *