हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एटीएम से चोरी का प्रयास करने के आरोपित को घटना के 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के पास से चाबी, पाना व एटीएम कार्ड बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक बीते रोज आर्य नगर चौक स्थित इंडियन बैंक हरिद्वार शाखा पर स्थित एटीएम पर चोरी के प्रयास के संबंध में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस ने जांच में प्रकाश में आये आरोपित ऋषभ कुमार निवासी पीठ बाजार ज्वालापुर को पाना, चाबी एवं एटीएम कार्ड के साथ धर दबोचा। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।


