ज्वालापुर के मिठाई कारोबारी को फोन पर मैसेज कर 20 लाख की रंगदारी मांगने वाले आरोपी शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी शिकायत प्रणव ने ज्वालापुर पुलिस को दी थी।जबकि आरोपी का एक सहयोगी फरार है।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने फोन नंबर की लोकेशन के आधार पर आरोपी दीपक (22वर्ष) पुत्र अशोक निवासी गली नंबर 6, अंबेडकर नगर ज्वालापुर को रविदास चौक के पास स्थित पेट्रोल पंप से गिरफ्तार कर लिया।आरोपी के कब्जे से पुलिस ने धमकी मेे इस्तेमाल सिम भी बरामद कर लिया है,जो आरोपी ने श्यामपुर कांगड़ी स्थित एक दुकान से किसी मजदूर के नाम पर सिम लिया है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह प्रणव के यहां कैशियर के पद पर नौकरी करता था। कुछ महीने पहले इसका किसी बात को लेकर प्रणव गोयल के साथ विवाद हुआ,जिसके बाद प्रणव गोयल ने उसे नौकरी से निकाल दिया। इसके बाद उसने कनखल मे एक रेस्टोरेंट खोला लेकिन उस पर काफी कर्जा हो गया था जिसके चलते उसने प्रणव से 20 लाख की फिरौती मांगी। बताया गया कि आरोपी का इस काम में उसके एक सहयोगी मोहित पुत्र राजवीर कश्यप ने भी साथ दिया। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है।