किशोरी को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने प्रेमजाल में फंसाकर किशोरी के साथ अविध संबन्ध भी बनाए। किशोरी के भाई की ओर से आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामला पिथौरागढ़ का है।
पुलिस के मुताबिक पिथौरागढ़ कोतवाली क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति ने बीती 28 नवंबर को अपनी नाबालिग बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिग की बरामदगी के लिए टीम का गठन किया। छानबीन के पश्चात गठित पुलिस टीम ने बीते शनिवार गुमशुदा किशोरी को बरामद कर लिया।
पूछताछ में किशोरी ने पुलिस को बताया कि उसे विक्रम कुमार पुत्र भगत राम उम्र 24 वर्ष निवासी गराली तहसील बंगापानी अपने साथ ले गया था। जहा उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये। पीडि़ता के दिए बयान के आधार पर उक्त मुकदमे में पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई। दर्ज मुकदमें के बाद आरोपी को आज कोर्ट के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।


