अज्ञात वाहन की चपेट आए दो बाइक सवार, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

हरिद्वार। कोतवाली क्षेत्र के रायसी लक्सर रोड पर बीती रात आठ बजे ग्राम कुड़ी नेतवाला के पास एक बिना नंबर प्लेट की मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्तियों के किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने के कारण मोटर साइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि मोटर साईकिल पर सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों व्यक्ति कोतवाली क्षेत्र के गांव अकोढा़ खुर्द के बताए जा रहे हैं।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को 108 की मदद से नजदीकी निदान अस्पताल पहुँचाया और पुलिस ने दुर्घटना की सूचना उनके परिजनों को दी है। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की अस्पताल भेजा है। दोनों व्यक्तियों के नाम आकाश पुत्र तेलूराम निवासी अकोड़ा खुर्द लक्सर उम्र 22 वर्ष जिसकी मौके पर मृत्यु हो गई है तथा घायल जसबीर पुत्र धर्मपाल निवासी उपरोक्त उम्र 27 वर्ष है।

लक्सर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज गैरोला ने बताया कि रायसी रोड़ पर किसी अज्ञात वाहन द्वारा दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों की चपेट में आने की खबर मिली थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है दूसरा व्यक्ति घायल हो गया है जिसको तत्काल नजदीकी निदान अस्पताल खड़ंजा कुतुबपुर भिजवाया गया है। मृतक के परिजनों को सूचित करते हुए मृतक के शव को जिला अस्पताल रुड़की मोर्चरी हेतु भेजा गया है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *