हरिद्वार। हरियाणा रोडवेज बस की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक बस को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया हैं। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया हैं। घटना शाम पौने सात बजे की हैं। हादसे मंगलौर शराब के ठेके के पास हुआ।
बताया गया हैं कि नजरपुरा निवासी अंकित पुत्र मेनपाल देर शाम को मंगलौर से घर जा रहा था, जैसे ही बाइक सवार राजवाहे से आगे शराब के ठेके के सामने पहुंचा इसी दौरान हरियाणा रोडवेज ने उसे चपेट में ले लिया। अंकित की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। चालक बस को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस चालक की तलाश में जुटी है।


